ग्वालियर। छोटे भाई को रुपए देकर दुकान से सामान लेने के लिए भेजने के बाद घर में अकेली 10 वर्षीय छात्रा को तीन युवक अपने घर ले गए। यहां उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। घटना बुधवार दोपहर शताब्दीपुरम की है। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला

दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

महाराजपुरा थानाक्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम निवासी एक 10 वर्षीय छात्रा अपने छोटे भाई के साथ घर में

अकेली थी। माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। तभी शताब्दीपुरम में ही रहने वाले राजेश भदौरिया, दीपू चौहान व भूतनाथ उनके घर में आ गए।

पहचान होने के कारण किसी ने विरोध नहीं किया। युवकों ने छात्रा के भाई को 10 रुपए देकर कुछ सामान लेने के लिए भेज दिया। इसके बाद घर में अकेली छात्रा को वह पड़ोस में अपने घर ले गए। यहां तीनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जिसमें छात्रा घायल हो गई। कुछ समय बाद जब परिजन लौटे तो घटना का खुलासा हुआ।

खुलासा होते ही परिजन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बाद राजेश, दीपू व भूतनाथ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। तीनों की

तलाश की जा रही है।