जबलपुर। पर्यटक स्थल भेड़ाघाट में मंगलवार को नगर परिषद के चुनाव पिकनिक की तर्ज पर ही शांतिपूर्ण तरीके से हुए। 15 वार्डों में सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक 89.4 प्रतिशत कुल मतदान हुआ। महिलाओं और पुरूष वोटरों का प्रतिशत भी एक जैसा ही रहा। खास बात ये रही कि कांग्रेस व बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी संघर्ष जैसा माहौल बिलकुल भी नजर नहीं आया। अधिकांश समय दोनों पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हंसते हंसाते अपने वोटरों को बूथ के बाहर से रिझाने की कोशिश में जुटे रहे। दोपहर में कलेक्टर शिवनारायण रूपला के साथ एसपी डॉ आशीष व रिटर्निंग अधिकारी राजा सिंह परिहार सहित आब्जर्वर ने सभी बूथों का निरीक्षण किया। अब 26 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
महिला व पुरूष वोटर बराबरी पर
- वोटिंग के मामले में नगर परिषद के महिला व पुरूष वोटरों ने एक समान वोटिंग में हिस्सा लिया।
- 3 हजार 356 वोटरों में 89.5 प्रतिशत पुरूष और 89.4 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग की है।
- दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में ही 70 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर से लेकर शाम होते तक वोटिंग प्रतिशत सामान्य हो गया।
- 15 वार्डो में 40 पार्षद के उम्मीदवार और 5 अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया।
भेडाघाट में 89 प्रतिशत मतदान, 26 को खुलेगा ईवीएम से पार्षद, अध्यक्षों का भाग्य
आपके विचार
पाठको की राय