नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे. इस बीच सोनिया ने पार्टी नेताओं से किसी भी तरह का प्रदर्शन न करने को कहा है.

न्यायिक प्रक्रिया का हो सम्मान
सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने कांग्रेस नेताओं को कहा है कि कोर्ट के बाहर कोई जुलूस या तमाशा न हो और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान किया जाए. अदालत जैसा निर्देश देगा, वैसा ही पालन किया जाएगा. अगर कोर्ट जमानत लेने को कहे, तो ले लिया जाएगा.

बदले की राजनीति का जवाब
सोनिया ने अपील की है कि मोदी के बदले की राजनीति का जवाब जनता के बीच जा कर दिया जाए. शनिवार को सोनिया और राहुल गांधी समेत पांचों आरोपी कोर्ट जाएंगे.

रणदीप सुरजेवाला भी होंगे साथ
मीडिया को ब्रीफ देने के लिए रणदीप सुरजेवाला भी साथ हो सकते हैं. बाकी सभी सांसद नेता एक बजे AICC में जुटेंगे. किसी भी नेता को पटियाला कोर्ट पहुंचने का निर्देश नहीं दिया गया है.

पटियाला कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा
पटियाला हाउस कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पेशी के मद्देनजर शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई. अधिकारियों ने कहा कि विशेष सुरक्षा गार्ड (एसपीजी) और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने न्यायालय परिसर का दौरा किया.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट करेंगे सुनवाई
पूरे परिसर की सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण किया गया. पटियाला कोर्ट के गेट नं. 2 से लंच के बाद सामान्य लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे. जुलाई 2015 में पटियाला हाउस कोर्ट में शामिल हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई करेंगे.

स्वामी की शिकायत पर निर्देश
न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर शनिवार (19 दिसंबर) को सोनिया और राहुल को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए थे.