नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को मेक इन इंडिया वीक का 13 फरवरी को मुंबई में उद्घाटन करेंगे। माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में करीब 60 देशों के डेलीगेट्स और 1,000 कंपनियां हिस्सा लेंगी।इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमेशन सेक्रेटरी अमिताभ कांत ने बताया कि सरकार मेक इन इंडिया वीक लांच करने का एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। यह 13 से 18 फरवरी तक मुंबई में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। यह इवेंट इनोवेशन, डिजाइन और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित होगा। इस इवेंट का मकसद देशमें ज्यादा निवेश आकर्षित करना होगा। अमिताभ कांत के मुताबिक, मेक इन इंडिया अभियान की शुरुआत के बाद से विदेशी निवेश में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 17 माह के दौरान देश में होने वाला विदेशी निवेश पिछले समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी बढ़ा है। अमिताभ के मुताबिक, ग्लोबल कम्युनिटी से मिले रिस्पॉस से हमारा भरोसा बढ़ा है। फॉक्सकॉन , जेनिथ, आईकिया और चीन का वांडा ग्रुप भारत में निवेश कर रहा है। कांत ने बाताया कि इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, फूड प्रॉसेसिंग, टेक्सटाइल, गारमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी और कंस्ट्रक्शन के सेक्टर में विदेशी निवेश में बढ़़ोतरी देखने को मिली है।
13 फरवरी से शुरू होगा मेक इन इंडिया वीक, पीएम करेंगे उद्घाटन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय