नई दिल्ली : इस वर्ष की सबसे बडी फिल्म बाहुबली दी बिगनिंग की सीक्वल बाहुबली द कन्क्लूजन के रिलीज के लिए लोगों को अब थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह फिल्म अब जनवरी 2017 में रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार तो इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग अभी अदूरी है। इसे पूरा होने में जुलाई 2016 तक का वक्त लग सकता है। जिसके बाद फिल्म के वीएफएक्स का कार्य शुरु होगा। ऐसे में अगले साल इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना नहीं के बराबर है। बाहुबली द बिगनिंग के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों की अपेक्षाए इस फिल्म से और भी अधीक बढ गई हैं। इस फिल्म से जुड़े व्यक्ति कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।
जुलाई 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक छह सौ करोड़ रुपए की कमायी करने के साथ, हिंदी में डब हुई ऐसी पहली फिल्म बनी जिसने सौ करोड़ रुपये की कमाई की। तमिल और तेलुगु भाषा की इस फिल्म को हिंदी मलयालम व फ्रांसीसी भाषाओं में डब किया गया था। इस फिल्म की कहानी के साथ साथ हमें इसमें इस्तेमाल वीएफएक्स व स्पेशल एफैक्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। प्रभास, राणा दुग्गुबती, तमन्ना भाटिया व अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासीर, अदिवि सेश, तनिकेल्ला भरणी व सुदीप भी अहम किरदार में है।