बेरूत। सीरिया के उत्तर पूर्वी रेगिस्तानी इलाके के शहरों और कस्बों पर इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने अपने शासन का ढांचा खड़ा कर लिया है और लोगों के दैनिक जीवन के हर क्षेत्र में उनका प्रवेश हो गया है।लोगों का सिर कलम करने, उन्हें सूली पर चढ़ा देने और सामूहिक हत्याएं करने वाले ग्रुप ने अब प्रांत में बिजली और पानी की आपूर्ति, कर्मचारियों को वेतन देने, यातायात नियंत्रित करने, बेकरी, बैंकों, स्कूलों, अदालतों और मस्जिदों को नियंत्रित करने का काम शुरू कर दिया है।
सीरिया का पूर्वी प्रांत रग्गा उनके प्रशासन संचालन का उदाहरण बन चुका है और वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र का विस्तार एक दिन चीन और यूरोप तक कर लेने की बात सोचने लगे हैं। प्रांतीय शहर में उन्होंने अपने प्रशासन का पूरा ढांचा खड़ा कर लिया है। तुर्की की सीमा पर स्थित रग्गा में वह बड़े पैमाने पर संस्थागत काम कर रहे है। लेकिन यहां सुरक्षा कारणों से पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं है।
सूत्रों के अनुसार रग्गा में इस्लामिक स्टेट की हथियारों की तीन फैक्ट्रियां भी है। जिसमें मुख्यत: मिसाइलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें चीन सहित अन्य देशों के मुस्लिम वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। उग्रवादी ग्रुप बच्चों को अपने संगठन में शामिल करने के अभियान पर भी काफी पैसा खर्च कर रहा है।
मिसाइलें बना रहा आतंकी ग्रुप इस्लामिक स्टेट!
आपके विचार
पाठको की राय