जबलपुर। नेताओं के इंतजार में लंबे समय अंतरराज्यीय बस टर्मिनस का लोकार्पण टलने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ लोकार्पण करने पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने दीनदयाल चौराहा पर ही रोक लिया।

दीनदयाल चौराहा पर नवनिर्मित बस टर्मिनस का लोकार्पण लंबे समय से अटका हुआ है। हर बार नेताओं के इंतजार में लोकार्पण पोस्टपोंड होता जा रहा है। अभी तक पांच बार कार्यक्रम रद्द हो चुका है। जिससे नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ता बस टर्मिनस का लोकार्पण करने सोमवार दोपहर गाजे बाजे के साथ दीनदयाल चौराहा पहुंचे। जहां मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चौराहा से ही बस टर्मिनस की पूजा की।