नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि प्रतिष्ठि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 2013.14 में यौन उत्पीड़न के 25 मामले सामने आए हैं जो 104 उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में सबसे अधिक है।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 के बीच बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय में यौन उत्पीडन के 15 मासमले और इलाहाबाद में सैम हिगिनबटन इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी एंड साइंस में ऐसे 10 मामले सामने आए हैं। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में नौ ऐसे मामले सामने आए हैं। विश्व भारती, शांतिनिकेतन और मुम्बई यूनिवर्सिटी में ऐसे 8.8 मामले सामने आए हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि देश के परम वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित 21 जांबाजों को जल्द ही एनसीईआरटी की किताब में जगह मिलेगी। एनसीईआरटी इस विषय पर रक्षा मंत्रालय से विचार-विमर्श करके पुस्तक में फीचर पेश करेगी।
जेएनयू में यौन उत्पीड़न के 25 मामले : स्मृति ईरानी
आपके विचार
पाठको की राय