भोपाल। गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने यादव समाज के लोगों को कहा कि अगर वे गीता का ज्ञान ले लें तो देश पर राज करेंगे। गौर ने यहां उत्तर प्रदेश-बिहार के यादव समाज के लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बुलाए समाज के सम्मेलन में बोल रहे थे।
बांके बिहारी यादव समाज समिति के बैनर तल उत्तर प्रदेश और बिहार के यादव समाज के लोगों ने यह सम्मेलन आयोजित किया था। इसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते बनाने के लिए परिचय सम्मेलन भी हुआ जिसमें 50 जोड़ों के रिश्ते तय हुए। साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उस समय रोचक वाकया पेश आया जब एक नेता ने गृहमंत्री से कहा कि वे उन्हें गौर नहीं यादव उपनाम से संबोधित करना चाहेंगे । इस पर श्री गौर ने कहा कि वे यादव उपनाम लिखते होते तो शायद पार्टी उन्हें चुनाव का टिकट ही नहीं देती।
कार्यक्रम में समिति के जगदीश यादव के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ओम यादव और अन्य गणमान्य नागरिक व समाज के बंधु भी शामिल हुए।
गृह मंत्री गौर ने कहा गीता का ज्ञान ले लें तो राज करेंगे यादव
आपके विचार
पाठको की राय