इंदौर। पुलिस ने शहर के बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बुटीक चलाने वाले महेश बैरागी ने कविता की हत्या की।
पुलिस ने आज इस हत्याकांड का खुलासा मीडिया के सामने किया। पुलिस के अनुसार ज्यादती के इरादे से वह कविता को अपनी दुकान में ले गया। वह कविता को ब्लैकमेल करना चाहता था। कविता ने जब इससे इंकार किया तो उसने कविता की हत्या कर दी। आरोपी पहले भी ब्लू फिल्म मामले में पकड़ा जा चुका है।
कविता रैना मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए एक और नाटक
उल्लेखनीय है कि मित्र बंधु नगर निवासी कविता का शव छह अलग-अलग टुकड़ों में बोरी में बंद मिला था। वह श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल में पढ़ रही अपनी बेटी यशस्वी को लेने बस स्टाप की ओर निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंच सकी थी।
कविता मर्डर मिस्ट्री : डीआईजी से मिले बच्चे और पति
कविता 24 अगस्त से घर से लापता थी और 27 अगस्त को उसका शव मिला था। इलेक्ट्रॉनिक कटर से कविता के शव के 6 टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद इन्हें प्लाटिक की दो बोरियों में बंद कर तीन इमली क्षेत्र में पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने लाश को जब्त करने के बाद इसके हिस्सों को जोड़ कर शव की शिनाख्त की थी। पुलिस ने पति और सास का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया था।
कविता रैना हत्याकांड का खुलासा, बुटीक संचालक बैरागी ने ली जान
आपके विचार
पाठको की राय