किंगस्टाउन : बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये वेस्टइंडीज पारंपरिक प्रारूप में भी मेहमान टीम पर अपना दबदबा बनाये रखने के इरादे से उतरेगा।पांच साल पहले वेस्टइंडीज दौरे पर इसी मैदान पर बांग्लादेश ने सिताराहीन कैरेबियाई टीम पर टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पिछले महीने वनडे श्रृंखला में हालांकि बांग्लादेश को 3 . 0 से शिकस्त झेलनी पडी है।बांग्लादेश को 2009 की जीत के अपने नायक स्पिन हरफनमौला शकीबल हसन के बिना आना पडा है जो अनुशासनात्मक कारणों से निलंबन झेल रहे हैं। आफ स्पिनर सोहाग गाजी भी नहीं खेल सकेंगे जिनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरे वनडे के बाद अंपायरों ने शिकायत की थी।

ऐसे में बांग्लादेश के लिये दोनों टेस्ट में चुनौती पेश कर पाना काफी मुश्किल होगा । उसे वेस्टइंडीज की सपाट पिचों पर अपने बल्लेबाजों से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद करनी होगी।दूसरी ओर नये कप्तान दिनेश रामदीन की अगुवाई में कैरेबियाई टीम जुलाई में न्यूजीलैंड से मिली 2 . 1 से हार का गम भुलाना चाहेगी ।चैम्पियंस लीग में खेलने के कारण स्पिनर सुनील नारायण और हरफनमौला ड्वेन ब्/ाावो यह श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं । उनकी गैर मौजूदगी में हालांकि बायें हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका होगा ।