भोपाल : एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्रवाई का मीडिया ने बहिष्कार कर दिया हैं. विधानसभा में कवरेज की नयी व्यवस्था से नाराज होकर पत्रकारों ने यह बहिष्कार का फैसला लिया है.
प्रदेश की विधानसभा के गलियारे में अब मीडिया को तस्वीरें और फोटो शूट करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नए प्रावधानों के तहत सदन के मुख्यद्वार के सामने फोटो खींचने और बाइट लेने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. जिसका विरोध करते हुए पत्रकारों ने शीतकालीन सत्र के कवरेज का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
दरअसल, बीते मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच व्यापमं घोटाला और किसानों के मुद्दों को लेकर धक्का-मुक्की हुई थी. जिससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं को अपने कक्ष तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद विधानसभा सचिवालय ने नई व्यवस्थाएं तय कर दी हैं.
अब कैमरे के साथ मीडियाकर्मियों को विधानसभा में आरक्षित स्थानों के अलावा दूसरी जगह घूमने पर भी रोक रहेगी. वहीं, विधानसभा सचिवालय ने पत्रकार दीर्घा में मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगा दी है.
नए नियमों के मुताबिक, अब न तो सदन की कार्यवाही कोई रिकॉर्ड कर सकेगा और न ही दीर्घा से सदन की फोटो खींची जा सकेगी. अगर कोई भी पत्रकार ऐसा पाया जाता है, तो मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा. ये प्रतिबंधात्मक आदेश विधानसभा में तत्काल प्रभाव से लागू हो चुके हैं.
विधानसभा में कैमरों और मोबाइल पर बैन, नाराज मीडियाकर्मियों ने किया बहिष्कार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय