रोहिला : छिंदवाड़ा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक रोहिला सराय से छिंदवाड़ा आ रही पातलकोट एक्सप्रेस ट्रेन परसिया के पास पटरी से उतरी गई. इसमें यात्रियों से भरी ट्रेन की कई बोगी पटरी से नीचे उतर गईं.

हालांकि स्पीड कम होने की वजह से बोगी में बैठा किसी भी तरह की अनहोनी होने से बच गई.

ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए और उनकी एक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने ट्रेन को खाली करवाते हुए सभी यात्रियों को स्टेशन पर ही उतरवा दिया.

वहीं इस घटना की खबर लगते ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के परिजनों भी चिंतित हो गए और उन्होंने फोन पर रेलवे से इस बारे में जानकारी लेना शुरू कर दी. यात्रियों के सुरक्षित होने की सूचना पाकर परिजनों ने भी राहत की सांस ली.

फिलहाल बोगियां पटरी से कैसे उतर गई, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई हैं.