ग्वालियर। शिंदे की छावनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक अविवाहित लड़की ने एक बालक को जन्म दिया। वहीं किसी नाबालिग के गर्भपात की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का अमला जांच के लिए पहुंच गया। बाद में पिता व डॉक्टर के बयान लेने पर स्थिति स्पष्ट हुई। नवजात के हाइपोथर्मिया से ग्रस्त होते देख सीएमएचओ ने मां व बच्चे को केआरएच में भर्ती करवा दिया है।
उपनगर ग्वालियर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की को लेकर बुधवार रात उसके पिता शिंदे की छावनी स्थित कोणार्क नर्सिंग होम में पहुंचे। डॉ.अंजलि रायजादा ने परिजनों को सरकारी अस्पताल में ले जाने को कहा। परिजन इस पर तैयार नहीं हुए। लड़की की स्थिति देख डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। सुबह 6 बजे लड़की ने नॉरमल डिलेवरी से एक बालक को जन्म दिया।
मिली थी गर्भपात की सूचना
इस मामले में हंगामा तब मचा जब किसी ने दोपहर लगभग 1.15 बजे सीएमएचओ डॉ.अनूप कम्ठान को नर्सिंग होम में किसी नाबालिग के गर्भपात की सूचना दे दी। सूचना पर उन्होंने तुरंत डॉ.शिरीष सिंघल को जांच के लिए भेजा।
बिन ब्याही लड़की ने दिया बालक को जन्म
आपके विचार
पाठको की राय