ग्वालियर : शिवपुरी जिला अस्पताल प्रशासन एक बार फिर विवादों में घिर गया है. यहां अस्पताल में भर्ती एक 16 वर्षीय किशोरी ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. किशोरी के परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया.

मृतिका के पिता लखन धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी रचना के सिर में पिछले दो-तीन दिन से दर्द था. जिसका इलाज उन्होंने डॉ. रत्नेश जैन के घर पर कराया, लेकिन उसे आराम नहीं मिला तो डॉ. जैन ने किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया. आरोप है कि भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उस पर ध्यान नहीं दिया और उपचार के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई.

कोतवाली थाना टीआई संजय मिश्रा का कहना है कि किशोरी की मौत के मामला में सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की जाएगी.

उधर, डॉक्टर रत्नेश जैन का कहना है कि उन्होंने कोई लापरवाही नहीं बरती गई. बीमार रचना को संभवत: ब्रेनट्यूमर था, जिसके लिए परिजनों से ग्वालियर ले जाने की सलाह दी गई थी. किशोरी को समय पर उचित इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई.