नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी उपलब्धियों के लिए सराहा और उनके घरेलू मैदान फीरोजशाह कोटला पर उन्हें सम्मानित किया। वीरेंद्र सहवाग ने इसी साल अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर और उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे व आखरी टैस्ट मैच के शुरू होने से पहले उन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान सहवाग की मां, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी मौजूद थे। अपने सम्मान समारोह के दौरान सहवाग भावुक भी हुए।
लंबे समय तक दिल्ली टीम के नियमित सदस्य रहे दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) इस सम्मान समारोह से दूर रहा। डीडीसीए के अधिकारियों का कहना था कि सहवाग को सम्मानित करने की सूचना बीसीसीआइ ने काफी देर से की। हालांकि डीडीसीए ने दो स्टैंडों को सहवाग के नाम से मंसूब कर सिकी भरपाई करने की कोशिश की। डीडीसीए ने उत्तरी व दक्षिणई स्टैंड को सहवाग की दो पारियों से जोड़ कर उनके नाम पर स्टैंड रखा। उत्तरी स्टैंड को ‘वीरू 309 स्टैंड’ और दक्षिणी स्टैंड को ‘वीरू 319 स्टैंड’ का नाम दिया गया था। सहवाग ने टैस्ट क्रिकेट में दो यादगार पारियां खेलीं थीं और वे भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टैस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जमाया है।
बाद में सहवाग ने कहा कि यह सही है कि बल्लेबाजी में भारतीय क्रिकेट के धुरंधरों का नाम जब भी लिया जाता है तो सुनील गावसकर और सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर होता है लेकिन टैस्ट क्रिकेट की लंबी पारियों का जब भी जिक्र आएगा तो पहले स्थान पर सहवाग का नाम आएगा, दूसरे स्थान पर सहवाग का नाम आएगा और तीसरे स्थान पर भी सहवाग का नाम ही आएगा। सहवाग ने टैस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में 319 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 309 और श्रीलंका के खिलाफ 293 रनों की पारी खेली थी। सर डान ब्रेडमैन और ब्रायन लारा के बाद वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टैस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक जमाया है।
सहवाग भारतीय टीम के उपकप्तान रहे और एक टैस्ट व दो वनडे मैच में भारत की कप्तानी भी की है। सहवाग ने 104 टैस्ट और 251 वनडे मैच खेले हैं। टैस्ट में सहवाग ने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, इनमें 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल है। वनडे में सहवाग ने 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए हैं। इनमें 15 शतक और 38 अर्द्धशतक है। सहवाग अपने तरीके की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। टैस्ट क्रिकेट में भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए वे जाने जाते थे।
- See more at: http://www.jansatta.com/khel/in-test-cricket-long-inning-first-3-name-is-mine-says-virender-sehwag/52687/#sthash.qfSzOQfc.dpuf
टैस्ट क्रिकेट में लंबी पारियों का जिक्र होगो तो पहले तीन में मेरा जिक्र होगा: सहवाग
आपके विचार
पाठको की राय