वॉशिंगटन: अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच सोमवार को पेरिस में हुई बैठक का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच इस प्रकार की वार्ता और संबंधों का हमेशा स्वागत करते हैं।’
टोनर ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच रचनात्मक संबंध केवल दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लिए और इसकी स्थिरता के लिए भी अच्छी चीज है।’ मोदी और शरीफ के बीच संक्षिप्त बैठक हुई जिसमें उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाए और फिर बैठकर कुद देर बात की। भारत ने जहां इसे शिष्टाचार के नाते हुई मुलाकात करार दिया है वहीं पाकिस्तान ने बैठक को अच्छा बताया।
अमेरिका ने पेरिस में मोदी-शरीफ के बीच हुई बैठक का स्वागत किया
आपके विचार
पाठको की राय