तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरियावां मैदान स्थित विकास प्लास्टिक एंड स्टील फैक्टरी में आग लग जाने से उसमें लगे मशीन समेत सारे सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन लाखों रू. के नुकशान की आशंका है। प्रबंधन के मुताबिक 2 करोड 30 लाख 50 हजार रू. का नुकशान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 29-30 नवंबर की रात की अगलगी की घटना है। फैक्टरी मालिक जयनगर प्रखंड के तेतरौन निवासी एसपी राणा हैं। यह फैक्टरी पिछले तीन साल से संचालित थी। इसमें लगे मशीन,मैटेरियल्स,दो अग्निशमन यंत्र कर्केटसिट, कार्यालय,कुर्सी,टेबल सब राख हो गए हैं। जबकि फैक्टरी भवन की दीवारें जगह-जगह क्रैक हो गयी हैं। घटना कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सेल्स का काम देख रहे बिरेन्द्र राणा ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने की जानकारी गार्ड राजेन्द्र राणा ने रात करीब 2 बजे दी। गार्ड राजेन्द्र के मुताबिक रात में खाना खाकर सोने के लिए फैक्टरी चले आए। तभी बिजली कट गयी। जब बाहर निकला तो देखा कि फैक्टरी में आग लगी हुई है। आग बूझाने के लिए फैक्टरी में लगे ताला को तोडने का भी काफी प्रयास किया गया,लेकिन असफल रहे। सूचना पर रात करीब 2.15 बजे दमकल पहुंची और लगभग तीन घंटे के मशक्कत बाद सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। फैक्टरी में प्लास्टिक के सामान मसलन टब,मग,बाल्टी समेत अन्य सामान बनाए जाते थे।
अग्निशमन यंत्र नहीं आ सका काम
फैक्टरी में लगे अग्निशमन यंत्र भी समय पर काम नहीं आ सका। गार्ड के पास फैक्टरी में लगे ताले की चाबी नहीं होने से ताले को खोला नहीं जा सका। हालांकि ताला को तोडने का प्रयास हुआ,पर विफल रहे। इस घटना में दोनों अग्निशमन यंत्र जलकर खाक हो गए हैं।
प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग से सारे सामान जलकर खाक
आपके विचार
पाठको की राय