मुंबई : महान क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने तत्काल प्रभाव से सोमवार को मुंबई इंडियंस टीम के चीफ मेंटोर पद से इस्तीफा दे दिया. भारत के सफलतम टेस्ट गेंदबाज कुम्बले जनवरी 2013 से ही मुम्बई इंडियंस से जुड़े हुए थे. अब वह कुछ अलग करना चाहते हैं.

जब कुंबले टीम के मेंटोर बने थे, तब टीम ने 2013 में आईपीएल और चैम्पियंस लीग खिताब जीता था. इसके बाद इस टीम ने इस साल दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया.

कुंबले ने कहा कि वह क्रिकेट और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए मुंबई का साथ छोड़ रहे हैं. वह इस टीम को शुभकामना देते हुए उम्मीद करते हैं कि यह टीम अपना आईपीएल खिताब बचाने में सफल रहेगी.