नई दिल्ली। फार्म और आत्मविश्वास में लौटे ओपनर शिखर धवन ने इसका श्रेय टीम इंडिया के नए निदेशक और पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री को दिया है। बाएं हाथ के ओपनर शिखर इंग्लैंड दौरे में लगातार फ्लॉप चल रहे थे। लेकिन बर्मिंघम में उन्होंने चौथे वनडे में नाबाद 97 रन बनाकर और अंजिक्या रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को नौ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टेस्ट सीरीज के पहले तीन टेस्टों और दूसरे तथा तीसरे वनडे में सस्ते में आउट होने वाले शिखर अपनी इस पारी से काफी राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा कि मैं पूरे सपोर्ट स्टाफ खासतौर पर रवि भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने टीम से जुड़ने के बाद हमें काफी आत्मविश्वास दिया। मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने संकट के समय में मेरा मनोबल बनाए रखा।

शिखर से पहले सुरेश रैना ने भी रवि शास्त्री को सराहा था। रैना ने दूसरे वनडे में शानदार शतक बनाया था और कहा था कि शास्त्री ने उनका मनोबल ऊंचा किया था। शास्त्री वनडे सीरीज से पहले टीम निदेशक बने और भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है। शिखर ने कहा कि 2015 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज जीत काफी मायने रखती है।

शिखर ने कहा कि हमें छह महीने बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में विश्व कप खेलना है। उससे पहले इंग्लैंड में इतनी आसानी से वनडे सीरीज जीतना टीम के लिए ‘संजीवनी’ का काम करेगा। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि हमने टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद इतनी मजबूत वापसी की। ओपनर ने कहा कि मैं यह भी कहना चाहता हूं कि विषम परिस्थितियों के बावजूद टीम एकजुट रही और सबने एक-दूसरे का मनोबल बनाए रखा। मुझे अपने टीम साथियों पर गर्व है।