पटना. लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा आयोग की तरह देश में भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन होना चाहिए। न्यायधीश की नियुक्ति भी परीक्षा के माध्यम से होनी चाहिए। पासवान ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भीम राव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर लोजपा ने पांच प्रस्ताव पारित कर देश और राज्यों से मांग रखी है।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों और न्यायिक सेवा में भी आरक्षण लागू होना चाहिए। प्रोन्नति में आरक्षण को लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करना चाहिए। इसके लिए हमारी सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील है कि इसमें सहयोग करें। रामविलास ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में जो माहौल था, वह विधानसभा चुनाव के दौरान नहीं रहा। इस कारण एनडीए की हार हुई। अभी छह माह पार्टी चुप बैठेगी और राज्य सरकार के कार्यों की समीक्षा करेगी।
अप्रैल 2016 से पार्टी का सघन कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में चलेगी। इस मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और सांसद रामचंद्र पासवान भी उपस्थित थे।