भोपाल। ईदगाह हिल्स पर एक मां ने अपने ही बड़े बेटे को छोटे बेटे के साथ मिलकर पहले घायल किया और फिर जिंदा जला दिया। घटना के दो दिन बाद मृतक की पत्नी ने थाने में शिकायत की तब पुलिस को पता चला और मां-बेटे के खिलाफ हत्या व साक्ष्‌य छिपाने का मामला दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक ईदगाह हिल्स पर बसंती बाई मालवीय अपने परिवार के साथ रहती है। उसके दो बेटे बड़ा कमल तथा छोटा भीम हैं जिनमें से बड़े बेटे की शादी हो गई है। तीन मां-बेटे शराब पीते हैं और अक्सर उनके बीच शराब पीने के बाद विवाद होता रहता है। दो दिन पहले रात को भी तीनों ने शराब पी थी और वे झगड़ रहे थे।

कमल ज्यादा नशे में था तो वह काफी शोर मचा रहा था। मां बसंती बाई और भीम ने उसे समझाया भी था। नशे में भीम ने हथौड़ा बड़े भाई के सिर पर मार दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद मां और भीम ने मिलकर कमल के शरीर पर केरोसिन उडेलकर आग लगा दी। उसका पूरा शरीर राख होने तक वे वहीं बैठे रहे। घटना की जानकारी किसी को नहीं लगी। कमल की पत्नी ने आज शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो घर के भीतर राख व मृत शरीर के कुछ अवशेष मिलने के बाद बसंती व भीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।