सोल : दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को कहा कि उसने फाक्सवैगन को 1,25,500 डीजल वाहनों को वापस मंगाने का आदेश दिया है। कारों के इंजन से उत्सर्जन के परिणाम फर्जी निकलने के बाद कोरियाई सरकार ने यह आदेश दिया है। उत्सर्जन परिणामों की घोषणा करते हुए पर्यावरण मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह कंपनी पर 14.1 अरब वोन (1.23 करोड़ डॉलर) जुर्माना लगाने जा रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फाक्सवैगन को 6 जनवरी तक मंत्रालय को कारों में उत्सर्जन में सुधार की विस्तृत योजना सौंपनी चाहिए।