जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज कहा कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद सीमा से लगे क्षेत्र स्थित आतंकवादी शिविरों का दौरा कर रहा है और आतंकवादियों को भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए लगातार भड़का रहा है। बीएसएफ ने आरोप लगाया कि मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता के इस अभियान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की भी मिलीभगत है।
बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमांत क्षेत्र) राकेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल सईद को इसकी इजाजत दे रहे हैं कि वह सीमाई क्षेत्रों में खुलेआम घूमकर आतंकवादी समूहों को भड़काये।
शर्मा ने कहा, आपने देखा है कि हाफिज सईद लगातार आतंकवादियों को भड़काता है। हाल में यह सूचनाएं मिली हैं आतंकवादी शिविरों एवं आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों में इस बारे में भड़काउ भाषण दिये जा रहे हैं कि हमें (सीमापार इस ओर) आतंकवादी कत्यों की योजना बनानी है।
बीएसएफ महानिरीक्षक इस सवाल का उत्तर दे रहे थे कि क्या सीमापार आतंकवादी ढांचे में बढ़ोतरी हुई है। शर्मा ने कहा कि सीमापार ऐसी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। आतंकवादियों को दिये जाने वाले भड़काउ भाषण बढ़ गए हैं।
उन्होंने कहा, वह (हाफिज सईद) भड़काउ भाषणों में लिप्त है। वह यह सियालकोट और अन्य क्षेत्रों में करता रहा है, वह पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहा है।
PAK की मदद से आतंकवाद की शिक्षा दे रहा है हाफिज सईद: BSF
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय