मुंबई : भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। आखिरकार बीसीसीआई की तरफ से इस सीरीज की तारीख को लेकर बड़ा बयान आया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि यह सीरीज करीब 15 दिसंबर से श्रीलंका में खेली जाएगी।
बीसीसीआई की तरफ से शुक्ला ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज संभवत: 15 दिसंबर से श्रीलंका में खेली जाएगी।' इस सीरीज को लेकर लंबे समय से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बातचीत चली आ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। 2012 में एक छोटी सीरीज हालांकि खेली गई थी।
दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते क्रिकेट संबंध भी बिगड़े हैं। शुक्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बहाली की पैरवी करते हुए कहा कि खेल को राजनीतिक विवादों में नहीं घसीटा जाना चाहिए।
15 दिसंबर से श्रीलंका में होगी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज!
आपके विचार
पाठको की राय