मैड्रिड : पेरिस पर एक सप्ताह पहले हुए आतंकवादी हमले के कारण बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड के बीच यहां शनिवार को होने वाला अहम मैच कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जायेगा।
विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े मुकाबलों में गिने जाने वाले इस मैच को करीब 50 करोड़ दर्शक टीवी पर देखेंगे। इसी मैच के जरिये बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी भी दो महीने बाद मैदान पर लौटेंगे। स्पेन सरकार ने मैच की सुरक्षा के लिये 2400 पुलिस, स्टीवर्ड और आपात सेवाकर्मियों को तैनात करने का वादा किया है।
पिछले सप्ताह फ्रांस पर हुए आतंकी हमले में 129 लोग मारे गए थे जबकि 350 घायल हुए थे। हमलों में निशाने पर स्टेडे डे फ्रांस भी था जहां फ्रांस और जर्मनी का मैच हो रहा था।
इस बीच ब्रसेल्स में स्पेन और बेल्जियम का दोस्ताना मैच आतंकी धमकी के कारण स्थगित कर दिया गया जबकि जर्मनी और नीदरलैंड का मैच रद्द कर दिया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जायेगा लियोनेल मेस्सी का वापसी मैच
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय