अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में लौटी तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना पिछले दो दिन की गिरावट से उबरते हुआ दिखा। दिल्ली में 24 कर्रेंट सोने की कीमत में 155 रुपए मजबूत होकर 25,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। जबकि चांदी 100 रुपए चढ़कर 342,00 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।
मेलबर्न से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 4.8 डॉलर मजबूत होकर 1076.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 6.2 डॉलर मजबूत होकर 1074.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। मेलबर्न में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की मजबूती के साथ 14.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक के जारी विवरण में ब्याज दरों में क्रमिक एवं धीमी बढ़ोतरी करने के संकेत से दोनों कीमती धातुओं में मजबूती आयी है। हालांकि, विवरण में यह भी कहा गया है कि बैठक में शामिल अधिकतर सदस्य दिसंबर से दरें बढ़ाने के पक्ष में हैं। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने से भी इसे बल मिला है।
सर्राफा बाजार में 155 रुपए महंगा हुआ सोना, 100 रुपए चढ़ी चांदी
आपके विचार
पाठको की राय