
बमाको. अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको के रेडिसन ब्लू होटल में आतंकी हमला हुआ है। हमले में अब तक नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में फ्रांस और बेल्जियम के नागरिक भी शामिल हैं। 10 आतंकियों ने 170 लोगों को बंधक बना रखा है। बंधकों में 30 स्टाफ मेंबर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 190 रूम वाले इस होटल को सिक्युरिटी फोर्सेस ने चारों तरफ से घेर लिया है। होटल में ब्लास्ट और फायरिंग की आवाज सुनी गई है।
चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर अल्लाह-ओ-अकबर, अल्लाह-ओ-अकबर चिल्ला रहे थे। बता दें कि इस साल अगस्त में हुए हमले में पांच यूएन वर्कर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इस हमले में इस्लामिक आतंकियों का हाथ होने का शक था।
सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में बामाको में सुरक्षा एजेंसियों ने यहां कई आतंकी हमले नाकाम किए हैं। बताया जा रहा है कि ये अटैक मैकिना लिबरेशन फ्रंट ने किए है। स्थानीय मीडिया इस संगठन को 'न्यू बोको हरम' कहता है।