जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' पर भारतीय सेंसर बोर्ड ने जमकर कैंची चला दी है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्में दुनियाभर की तरह भारत में भी बेहद पसंद की जाती रही हैं। इस सीरीज की फिल्मों के एक्शन और रोमांस के दृश्य भी दृश्क खूब पसंद करते रहे हैं।

लेकिन डेनियल क्रेग की मुख्य भूमिका वाली 'स्पेक्टर' के कुछ खास सीन देखने से भारत के सिनेप्रेमी महरूम रह जाएंगे। इसकी वजह ये है कि भारत में रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ने जेम्स बॉन्ड के पर कतर दिए हैं।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने के बाद फैसला किया कि फिल्म के कुछ दृश्य ठीक नहीं हैं। इसमें दो सीन हैं और दो डायलॉग, जिन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।