मुंबई: बॉलीवड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में एक्शन दृश्यों के लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान की भूमिका निभाते वक्त आमिर के कंधे में आई चोट के प्रति भी 49 वर्षीय सलमान ने चिंता जताई। आमिर को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।

आमिर के चोटिल होने के बाद ‘सुल्तान’ के लिए वह कैसे सावधान रहेंगे? ये पूछने पर ‘बजरंगी भाईजान’ अभिनेता ने कहा, ‘मैं फिल्म में डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं करूंगा..मैं कोशिश करूंगा की फिल्म में एक्शन दृश्य में खुद कर पाऊं। मुझे इसके लिए विशाल और शक्तिशाली बनने की आवश्यकता है..जो काफी कठिन है..। अभी मेरा वजन 88 किलोग्राम है और मुझे इसे 94 करना है और उसके बाद वापस अपना वजन 70 किलोग्राम करना होगा है।’ निर्देशक अली अब्बास जफर की यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

इस बीच सलमान ने मशहूर अभिनेता सईद जाफरी के निधन पर भी शोक जताया।