जबलपुर। त्योहारी भीड़ से ट्रेनों में रिजर्वेशन तो दूर अंदर घुसने तक की जगह नहीं मिल रही है। छठ पूजा को लेकर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस चल रहीं हैं। यात्रियों को राहत देने रेलवे द्वारा ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं। कुछ रूटों पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं हैं, इसके बाद भी राहत मिलती नहीं दिख रही। ट्रेनों में वेटिंग 400 तक पहुंच गई है। वहीं जनरल कोच में यात्री टायलेट तक में बैठकर सफर कर रहे हैं।
शनिवार की दोपहर 1.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.5 में पुणे-पटना एक्सप्रेस आकर ठहरी। ट्रेन के सभी स्लीपर कोच में ठसाठस यात्री भरे रहे। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में रिजर्वेशन छोड़ो, बैठने तक की जगह नहीं मिल रही। मजबूरी में टायलेट में घुसकर सफर कर रहे हैं।
कैसे भी सफर करने को मजबूर
जबलपुर स्टेशन में यह ट्रेन 10 मिनट ठहरी। इस दौरान 200 यात्री सवार हुए। इनमें से अधिकांश का रिजर्वेशन कंफर्म नहीं था। बावजूद इसके वे कैसे भी ट्रेन में सफर करने तैयार थे। वहीं टायलेट में बैठे मुजफ्फरपुर के रंजीत सिंह, आरा निवासी मलिकराम दुबे ने बताया कि 17-18 नवम्बर को छठ पूजा होना है। इस महत्वपूर्ण पूजा में परिजनों के साथ जरूर शामिल होंगे। ट्रेन के स्लीपर कोच एस-2 के यात्री एसके शरण सहरसा और एस-7 में सवार देवीसिंह पटेल बरौनी ने बताया कि अहमदनगर से पटना जाने को 3 माह पहले रिजर्वेशन करा लिया था, जिससे अब आराम से सफर कर रहे हैं। जबकि इस ट्रेन में जबलपुर से पटना तक का सफर करने स्लीपर कोच की 150 वेटिंग रही।
पटना, दिल्ली की भीड़ ज्यादा
रेलवे के मुताबिक त्योहारी भीड़ से सभी ट्रेनों में स्लीपर टिकट के लिए 400 तक की वेटिंग चल रही है। इसमें पटना, दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ ज्यादा चल रही।
जबलपुर-पटना स्पेशल ट्रेन चलेगी
पमरे द्वारा शनिवार को जबलपुर से शुरू होने वाली 4 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए गए। वहीं छठ पूजा विशेष पर ट्रेनों की भीड़ नियंत्रित करने जबलपुर-पटना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 15, 18 व 20 नवम्बर को जाएगी। साथ ही नागरिकों को वापसी करने पटना से भी स्पेशल ट्रेन मिलेगी।
गोंडवाना में एक्स्ट्रा एसी कोच कल
जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में सोमवार को एक एसी-2 का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। यह कोच वापसी में इसी रेक के साथ यहां आएगा।
...........
ट्रेनों में त्योहार मनाकर लौट रहे लोगों की भीड़ है। यात्री सुविधा के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं, लेकिन लंबी वेटिंग के सभी टिकट कंफर्म नहीं हो सकते। जबलपुर-पटना-जबलपुर स्पेशल और अन्य स्पेशल चलाईं जा रहीं हैं।
रिजर्वेशन तो दूर ट्रेन में घुसने तक की जगह नहीं
आपके विचार
पाठको की राय