गैजेट डेस्क। भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास ब्लेज 4G का नया वर्जन पेश किया है। इसका नाम कैनवास ब्लेज 4G प्लस है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब
क्या हैं फीचर्स-
माइक्रोमैक्स कैनवास ब्लेज 4G प्लस की सबसे खास बात ये है कि ये हैंडसेट 4G LET नेटवर्क सपोर्चट करता है। इसके अलावा इसके कुछ फीचर्स ब्लेज 4G से मिलते जुलते हैं। ये दोनों फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉइड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

डिस्प्ले की बात की जाए तो कैनवास ब्लेज 4G और कैनवास ब्लेज 4G प्लस में 4.5 इंच का IPS डिस्प्ले है जो 480*854 पिक्सल की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। इसके अलावा दोनों फोन 8GB इंटरनल मेमोरी के साथ आते हैं। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।