भोपालः केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बयान कहा, मेरे ऊपर चल रहे सभी मामले राजनीतिक, प्रदेश के कुछ अखबार कर रहे छवि धूमिल करने की कोशिश। भोपाल पहुंची केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कुछ अखबारों में उनके खिलाफ छपी खबरों पर नाराजगी जताई है, उमा ने कहा है कि, उनके ऊपर चल रहे सभी मामले राजनीतिक हैं। लिहाजा इस तरह की खबरें उनकी और मोदी सरकार की छवि खराब करने की कोशिश है।
मेरे ऊपर चल रहे सभी मामले राजनीतिक : उमा
आपके विचार
पाठको की राय