मुंबई। भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के पूर्व स्पिनर रमेश पोवार ने भी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
इस तरह 15 वर्ष तक मुंबई की रणजी टीम के अहम सदस्य रहे पोवार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की ओर से 2 टेस्ट मैच तथा 31 वन-डे मैच में भी भाग लिया। इस प्रकार पोवार ने 31 वन-डे मैचों में टीम इडिया की ओर से 34 विकेट लिए है।
इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई के लिए 442 प्रथम श्रेणी विकेट भी लिए है। पोवार और साईराज बहुतुले के साथ उनकी स्पिन कपल ने मुंबई को कई रणजी ट्रॉफी खिताब भी हासिल कराए। खराब फिटनेस और बढते वजन की वजह से उनका क्षेत्ररक्षण कमजोर हो गया था और इसी कारण उन्हें संन्यास लेने को मजबूर होना पड रहा है।
वे गुजरात और राजस्थान की ओर से भी बतौर पेशेवर खिलाडी के रूप में थे खेले है। इस तरह पोवार ने कहा कि, मुझे क्रिकेट से बेहद ही प्यार है, परन्तु अब मैं काफी थक भी चुका हूं। किन्तु मैं किसी न किसी रूप में खेल से अवश्य ही जुडा भी रहूंगा।
...तो अब भारतीय क्रिकेटर रमेश ने भी लिया संन्यास
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय