बीसीसीआई की एजीएम में भारतीय क्रिकेटरों के साल 2015-16 की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट घोषित हो गई है. सोमवार को घोषित हुई इस लिस्ट को देखकर लोग चौंक गए क्योंकि इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर सुरेश रैना का नाम शामिल ही नहीं था.
पहले बाहर फिर अंदर हुए रैना
हालांकि कुछ समय बाद बीसीसीआई ने बताया कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से उनका नाम लिस्ट में नहीं आ पाया था. इसी के साथ बीसीसीआई ने घोषणा की कि इस साल के लिए रैना को ग्रेड बी में रखा गया.
रैना, भुवी का नुकसान, रहाणे को फायदा
खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना के साथ ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी ग्रेड ए की जगह ग्रेड बी में आ गए हैं. जहां इन दोनों को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा, वहीं मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अजिंक्य रहाणे को लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और वो धोनी-विराट-अश्विन के साथ ग्रेड ए में आ गए हैं. इनके अलावा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो और बदलाव हुए हैं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ग्रेड बी की जगह ग्रेड सी में खिसक गए हैं जबकि ग्रेड बी में रहे स्पिनर प्रज्ञान ओझा को कॉन्ट्रैक्ट ही नहीं दिया गया है.
2015-16 के लिए जारी हुई इस लिस्ट में ग्रेड ए में सिर्फ चार प्लेयर हैं जबकि पहले तक इसमें पांच खिलाड़ी थे. इसके अलावा बीसीसीआई ने 11 खिलाड़ियों वाले ग्रेड बी में भी इस साल कटौती करते हुए इसमें सिर्फ दस खिलाड़ियों को ही जगह दी है.
ग्रेड ए- 1 करोड़ रुपये सालाना
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे.
ग्रेड बी- 50 लाख रुपये सालाना
अंबाती रायुडू, रोहित शर्मा, मुरली विजय, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी.
ग्रेड सी- 25 लाख रुपये सालाना
अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, वरुण आरोन, कर्ण शर्मा, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह, श्रीनाथ अरविंद.
महिला क्रिकेट टीम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट इस प्रकार है
ग्रेड ए- 15 लाख रुपये सालाना
मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, एमडी थिरुषकामिनी.
ग्रेड बी- 10 लाख रुपये सालाना
स्मृति मंडाना, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, वेदा कृष्णमूर्ति, निरंजना नागराजन, पूनम राउत.