बगदाद। इराक के सलाहुद्दीन और अनबार प्रांतों में शनिवार को सुरक्षा बलों की इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ों में कुल 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक प्रांतिय सुरक्षा अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि उत्तर मध्य प्रांत सलाहुद्दीन में सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए गए आईएस के हमलों के जवाब में सहयोगी अर्धसैनिक इकाई (हश्द शाबी) के साथ सुरक्षा बलों ने समारा शहर के एक गांव के निकट जवाबी हमले किए।

सुरक्षाबलों ने कम से कम सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षाबल के दो सदस्य भी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। पश्चिमी प्रांत अनबार में आईएस के नियंत्रण वाले शहर रामादी के पूर्वी इलाके मेधिग में सुरक्षाबलों की आईएस आतंकवादियों के साथ भीषण झड़प हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए।

इस बीच, 200 मीटर लंबी एक सुरंग को निशाना बनाकर इराक की ओर से किए गए हवाई हमले किए गए। इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादी कार बमों को जेरीशी इलाके तक पहुंचाने के लिए करते थे।