पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सस्पेंस लगभग खत्म हो चुका है लेकिन भाजपा नेता अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं। ताजा बयान में भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह का कहना है कि अंतिम परिणाम के बाद एनडीए ही सरकार बनाएगी।

गिरिराज सिंह ने कहा- एनडीए पूरे बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगी। भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने भी कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। लालू यादव गलत भविष्यवाणी करते हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी। जीत के लिए हम बेहद आशान्वित हैं।