नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड सरगना राजेंद्र सदाशिव निकलजे उर्फ छोटा राजन के पास से बरामद हुए एक पासपोर्ट से पता चला है कि उसने उसमें अपने पिता का नाम ‘छोटा राजन’ लिखवाया था जबकि अपराध की दुनिया में खुद राजेंद्र सदाशिव निकलजे को ‘छोटा राजन’ के नाम से जाना जाता है।
इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया 55 साल का राजन उसके खिलाफ लंबित रेड कॉर्नर नोटिस के कारण उस पर नजर रख रही सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए कई पासपोर्टों का इस्तेमाल कर रहा था। राजन के खिलाफ फर्जी पासपोर्टों के दो मामले दर्ज कर चुकी सीबीआई ने उसके पास से एक और पासपोर्ट बरामद किया है।
सूत्रों ने पासपोर्ट जारी होने की जगह और समय का ब्योरा देने से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि उसे यहां भेजे जाने के बाद इनकी बरामदगी हुई।
जब छोटा राजन बन बैठा अपना ही पिता
आपके विचार
पाठको की राय