लॉस एंजेलिस। अमरीकी गायिका कैटी पेरी 2015 में सर्वाधिक कमाई करने वाली गायिकाओं में सबसे ऊपर हैं। पेरी कमाई के मामले में अन्य गायिकाओं से आगे हैं। एसिजशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष 13.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पेरी फोर्ब्स की बुधवार को जारी सूची में सबसे ऊपर हैं।

अपनी 2013 की अल्बम "प्रिज्म" के समर्थन में पेरी ने दुनिया भर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 126 शो किए और हर शहर से 20 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई की। इसके अतिरिक्त उनकी आय "कवरगर्ल", "कोती" और "क्लेयरस" के साथ हुए करार से भी हुई।

गायिका ने इस वर्ष की शुरूआत में फोब्र्स को कहा, ""मुझे अपनी कंपनी की मालिक खुद होने पर गर्व है। मैं एक उद्यमी हूं।"" कमाई की इस दौड़ में पेरी के बाद 8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अगला स्थान टेलर स्विफ्ट को मिला है।