जबलपुर। जबलपुर से करीब 20 किमी दूर एनएच 7 पर बंजारी माता मंदिर के निकट एक यात्री बस सड़क  किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई जिससे 15 यात्री घायल हो गए। तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।

बताया गया है कि यात्री बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1595 जबलपुर से कटनी की ओर जा रही थी। बंजारी माता मंदिर के पास बस सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के तुरंत बाद सबसे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद शुरू की। पनागर थाना पुलिस भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और मामूली घायलों को पनागर के अस्पताल में और गंभीर घायलों को जबलपुर भेजा।