मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 50वें बर्थडे पर उनका नन्हा बेटा अबराम काफी देर तक फैन्स को हाथ हिलाते हुए देखा गया। दरअसल, अपने जन्मदिन पर शाहरुख फैन्स से मिलने आए थे तो बेेटे अबराम को भी गोद में लाए थे। फैन्स से मिलने के बाद जब शाहरुख अंदर चले गए तो अबराम फैन्स से मिलने दुबारा बाहर आ गया और काफी देर तक शाहरुख के फैन्स को हाथ हिलाता रहा।

बाद में नन्हे अबराम को उनकी बड़ी बहन गोद में अंदर  ले गई।गौरतलब है कि शाहरुख खान ने सोमवार को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। आधी रात को ही उनके बंगले मन्नत के बाहर हजारों फैन्स का तांता लग रहा। शाहरुख की केक काटते हुए फोटो में पत्नी गौरी और बच्चे आर्यन और सुहाना तो नजर आ रही थी लेकिन अबराम कहीं नहीं दिखा लेकिन बाद में पापा शाहरुख के साथ अबराम फैन्स को हाथ हिलाते हुए देखा गया। फोटोज में अबराम पापा शाहरुख के साथ बालकनी में दिख रहा है।