मुंबई: शाहरूख खान और सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में है। सोमवार को शाहरूख खान ने अपना 50वां बर्थडे मनाया। बॉलीवुड ने उन्हें बधाई दी। सलमान भी पीछे नहीं रहे । उन्होंने शाहरूख को बर्थडे की बधाई दे और फिर उसके मिलने के लिए घर जा पहुंचे।

दरअसल, 'रईस' शाहरुख ने ट्विटर पर अपने जन्मदिन की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह 'सुल्तान' सलमान के साथ रेसलिंग के गुर सीखते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें शाहरुख के घर की हैं, जहां सोमवार को बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक होने सलमान भी पहुंचे थे। शाहरुख ने इसमें से एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'भाई मुझे मेरे जन्मदिन पर सुल्तान के मूव्स सिखा रहे हैं।' एक दूसरी तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का टाइटल लिखा है।

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने मीडिया से कहा कि मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। मैं उन्हें बेस्ट लाइफ, बेस्ट हेल्थ, पारिवारिक सफलता, सबसे अद्भुत जीवन, पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उनके बच्चों से कहना चाहता हूं कि वो शाहरुख का नाम और भी आगे बढ़ाएं।