भोपालः ममता अभियान के रथ शुरु, गांव-गांव में करेंगे स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सीएम शिवराज सिंह ने दिखाई हरी झंडी। समन्वय भवन में ममता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है। इस मौके पर भोपाल जिले के गांवों में मातृ और शिशु स्वास्थ्य जागृति का संदेश पहुंचाने के लिए ममता रथ को रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा कर रहे है। प्रदेश में व्यापक जन-जागृति लाने के मकसद से यह रथ संचालित किए जा रहे हैं, जो राज्य की सभी तहसीलों से रवाना होकर ये रथ गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार करेंगे। इस मौके पर प्रदेश में शहरी स्वास्थ्य मिशन, पोषण पुनर्वास केन्द्रों की सतत निगरानी के लिये सॉफ्टवेयर और संपर्क सेतु योजना में द्विपक्षीय संवाद व्यवस्था का शुभारंभ किया जायेगा।
ममता अभियान के रथ शुरु
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय