
अहमदाबाद : पटेल समुदाय के कार्यकर्ताओं ने ब्रिटेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। मोदी 12 से 14 नवंबर तक ब्रिटेन की यात्रा पर जाने वाले हैं। पटेल समुदाय गुजरात में नौकरी और शिक्षा में खुद के लिए आरक्षण की मांग के मुद्दे को प्रदर्शन में उठाना चाहेगा।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के अहमदाबाद के संयोजक वरुण पटेल ने कहा, "हमने ब्रिटेन के प्रधाननंत्री डेविड कैमरन को पत्र लिखकर उनके महान प्रजातांत्रिक देश में प्रदर्शन की अनुमति मांगी है क्योंकि ऐसा प्रदर्शन हम अपने ही राज्य में नहीं कर पा रहे हैं, हमारी अपनी सरकार इसकी इजाजत नहीं दे रही है।"
वरुण का इशारा पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल पर लगाए गए देशद्रोह के आरोप की तरफ था। उन्होंने कहा, "हार्दिक और उनके निकट सहयोगियों को एक शहर की पुलिस से दूसरे शहर की पुलिस की तरफ उछाला जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "हम ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के सामने पटेल समुदाय की पीड़ा को रखना चाहते हैं जिसे प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात में आवाज उठाने पर निशाना बनाया जा रहा है।"
वरुण ने कहा कि आज तक भाजपा को वोट देने वाला पटेल समुदाय अब गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के कमल को कुचल कर रख देगा।