लाहौर : संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण पाबंदी झेल चुके पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने भारतीय ऑफ स्पिनरों हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए हैं. अजमल ने भारत के दोनों गेंदबाजों पर चकिंग (अवैध गेंदबाजी ऐक्शन) का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान के एक लोकल चैनल की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने ट्विटर पर अजमल ने एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. अब्बास के मुताबिक अजमल का दावा है कि हरभजन हर गेंद अवैध एक्शन के साथ करते हैं.

अब्बास ने ट्वीट किया, 'अजमल को इतना नाराज कभी नहीं देखा. अजमल का दावा है कि हरभजन निश्चित तौर पर चकिंग करते हैं. उन्होंने कहा, मैं चैलेंज करता हूं कि उसकी बांह 15 डिग्री की मान्य सीमा से अधिक मुड़ जाती है.'

यहां बता दें कि अजमल पर पिछले साल सितंबर में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण पाबंदी लगी थी. पाबंदी हटने के बाद उन्होंने हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है.