बॉलीवुड एक्ट्रेस 'बेबी डॉल' सनी लियोनी का कहना है कि वह खुद को हॉट नही समझती है। 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोनी को हॉट अंदाज के लिए जाना जाता है।
सनी लियोनी इन दिनों फिल्म 'मस्तीजादे' में काम कर रही है। फिल्म में सनी दोहरी भूमिका में नजर आएंगी जिसमें एक बेहद हॉट है और दूसरी बेहद सीधी-साधी है।
फिल्म में सनी के किरदारों का नाम 'लैला' और 'लिली' है। सनी ने कहा वो फिल्म के दूसरे यानी सीाधे- सादे किरदार को अपनी असल जिंदगी के ज्यादा करीब पाती हैं। फिल्म 'मस्तीजादे' चार दिसंबर को रिलीज होगी।
सनी लियोनी नही मानती खुद को हॉट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय