विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक नए सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रशंसा पाने वाली दसवीं हस्ती बन गए हैं. इस मंच ने दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को सूची में पहले स्थान पर रखा है.
125 देशों में हुआ सर्वे
महात्मा गांधी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. सर्वेक्षण में 125 देशों के 285 शहरों में 1000 से अधिक युवकों से उनकी राय ली गई. डब्ल्यूईएफ के ग्लोबल शेपर्स एन्युअल सर्वे 2015 में दूसरे स्थान पर पोप फ्रांसिस आए. सूची में अन्य लोग टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोना मस्क (तीसरे), माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (पांचवें), अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (छठे) वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड बारसोन (सातवें), एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स (आठवें), नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस (नौवें) और अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट (11वें) हैं.
महात्मा गांधी को मिले 12.4 फीसदी वोट
जिन 1084 युवकों से उनकी राय ली गई, उनमें तीन फीसदी ने मोदी और युनुस के पक्ष में मतदान किया जबकि 20.1 फीसदी मंडेला के पक्ष में थे. करीब 12.4 फीसदी गांधी के समर्थन में थे. इन युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी. 11 हस्तियों की इस सूची मे मंडेला, गांधी और जॉब्स का देहांत हो चुका है.
दुनिया की 11 सबसे सम्मानित हस्तियों में महात्मा गांधी और PM मोदी
आपके विचार
पाठको की राय