न्यू यॉर्क : अमेरिका में एक महिला ने एक यूनिवर्सिटी की होमकमिंग परेड के दौरान भीड़ पर कार चढ़ा दी। हादसे में एक भारतीय छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। महिला पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का संदेह है।

स्टिलवाटर पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीन वयस्क लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो साल के एक बच्चे ने चोटों के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया। यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल ओकलाहोमा (यूसीओ) के अध्यक्ष डोन बेत्ज के अनुसार दुर्घटना में मरने वालों में मुंबई निवासी भारतीय छात्रा निकिता नाकल भी शामिल है।

कार चला रही महिला की पहचान 25 वर्षीय एडैसिया आवेरी चैम्बर्स के रूप में हुई है जिसे शराब पीकर कार चलाने के संदेह में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार एडैसिया ने ओकलाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी की होमकमिंग परेड के लिए लगाए गए ब्रेकर्स को टक्कर मारते हुए भीड़ पर कार चढ़ा दी।

एडैसिया ने पहले एक पुलिस अधिकारी की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर कार परेड के लिए एकत्र लोगों पर चढ़ा दी। पोंका सिटी के मेगन लैंट्ज ने ओकलाहोमा अखबार को बताया कि हादसे के समय घटनास्थल पर करीब 100 लोग थे। कार उस समय करीब 45 से 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

स्टिलवाटर सिटी काउंसिल की मेयर गिना नोबल ने कहा, 'हम दुर्घटना से अत्यंत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ हैं।' पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए आठ लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है, नौ लोगों को गंभीर और 17 लोगों को कम गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।