भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य शासन ने अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों को प्रदेश के विभिन्न् ब्लॉकों का आवंटन किया है। यह अफसर 25 से 27 अक्टूबर तक वहां रुककर अवर्षा की स्थिति का आकलन तथा कृषि एवं अन्य संबद्ध विषयों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए 52 विकास खंडों का दौरा करेंगे। अफसरों को हिदायत दी गई है कि वे रात में गांवों में ही विश्राम करें।
आईएएस अफसर:
अरुण तिवारी को इंदौर, महू ब्लॉक, चंद्रहास दुबे सांवेर, देपालपुर, मो.सुलेमान धार व नालछा, मलय श्रीवास्तव तिरला व बदनावर, हरिरंजन राव बड़वाह व महेश्वर, राघवेंद्र कुमार सिंह खरगोन व गौगांवा, एसएन मिश्रा निवाली व सेंधवा, रेणु पंत बड़वानी व राजपुर, मनोज श्रीवास्तव झाबुआ व रानापुर, जेएन मालपानी मेघनगर व थांदला, आकाश त्रिपाठी आलीराजपुर व जोबट, मनोहर दुबे भावरा व कट्टीवाड़ा, गौरी सिंह खंडवा व छैगांवमाखन, केसी गुप्ता बुरहानपुर व खकनार, प्रभांशु कमल उज्जैन व घटिया, एमके वार्ष्णेय बड़नगर व खाचरौद, एसआर मोहंती देवास व टोंकखुर्द, रश्मि अरुण शमी कन्नौद व खातेगांव, विवेक अग्रवाल रतलाम व सैलाना, राजेश जैन जावरा व बाजना, आशीष उपाध्याय शाजापुर व मोमन बड़ोदिया, अजातशत्रु श्रीवास्तव मंदसौर व मल्हारगढ़, मनोहर अगनानी नीमच व मनासा, मनीष श्रीवास्तव आगर व बड़ौद, अरूणा शर्मा भितरवार व मुरार, मनोज गोयल घाटीगांव व डबरा, एमके सिंह शिवपुरी व कोलारस, नीलम शमी राव गुना व राघौगढ़, दीप्ती गौड़ मुखर्जी चाचौड़ा कुंभराज, उर्मिल मिश्रा बामोरी व आरोन, सूरज डामोर अशोकनगर व चंदेरी, दीपक खांडेकर दतिया, मधु खरे पोरसा व अंबाह, एम मोहनराव श्योपुरकलां व कराहल, राजीव रंजन विजयपुर, आशीष श्रीवास्तव भिंड व अटेर, नागरगोजे मदन विभीषण मेहगांव व लहार, राजेश राजौरा हनुमना व मऊगंज, रमेश थेटे सीधी व सिंहावल, रघुराज एम.आर रामनुर नैकिन व मझौल कुसुमी, रेनू तिवारी देवसर व चितरंगी, एम सेलवेंद्रन बैढ़न, अभिषेक सिंह सतना-सुहावल व चित्रकूट, मनीष रस्तोगी सोहागपुर व गोहापारू, डीपी आहूजा ब्यौहारी व बुढ़ार, रघुवीर श्रीवास्तव अनूपपुर व पुष्पराजगढ़, धनंजय सिंह भदौरिया कोतमा व जैतहरी, पंकज अग्रवाल उमरिया करकेली, विवेक पोरवाल पाली व मानपुर, पुष्पलता सिंह सागर व राहतगढ़, मनु श्रीवास्तव दमोह व पथरिया, राजेश मिश्रा जबेरा व तेंदूखेड़ा, अश्विनी राय पन्ना व गुन्नौर, अजीत कुमार पवई से शाहनगर, प्रमोद अग्रवाल छतरपुर व राजनगर, सीबी सिंह नौगांव व बड़ामलहरा, केके सिंह टीकमगढ़ व बलदेवगढ़, शिवशेखर शुक्ला निवाड़ी व पृथ्वीपुर, बीपी सिंह फंदा (भोपाल), अनिरूद्ध मुखर्जी बैरसिया व इछावर, कल्पना श्रीवास्तव बुधनी व नसरूल्लागंज, अजीत केसरी सीहोर व आष्टा, एपी श्रीवास्तव सांची व औबेदुल्लागंज, सतीश मिश्रा उदयपुरा व बरेली, आरएस जुलानिया जीरापुर व खिलचीपुर, सुनीता त्रिपाठी राजगढ़, कंचन जैन लटेरी व नटेरन, वीरा राणा विदिशा व ग्यारसपुर, अंटोनी डिसा सोहागपुर व पिपरिया, अरुण पांडेय होशंगाबाद व बाबई, पीसी मीना हरदा व टिमरनी, अलका उपाध्याय बैतूल व भैंसदेही, वीएल कांताराव शाहपुर व घोड़ाडोंगरी, राकेश अग्रवाल बरगी व सीहोरा, अनुपम राजन पनागर व कुंडम, विनोद चंद्र सेमवाल कटनी बहोरीबंद, रविंद्र सिंह रीठी व ढीमरखेड़ा (कटनी), सीमा शर्मा करेली व साईंखेड़ा, अशोक शाह तामिया व हर्रई, फैज अहमद किदवई सिवनी व बरघाट, डीडी अग्रवाल मंडला व मोहगांव, भास्कर लक्षकार घुघरी व नैनपुर, मुकेश चंद्र गुप्ता बालाघाट व लांजी तथा संजय शुक्ला को डिंडौरी व अमरपुर ब्लाक का जिम्मा दिया गया है।
आईपीएस अफसर:
पुलिस महानिदेशक सुुरेंद्र सिंह राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विकास खंड का भ्रमण करेंगे। एडीजी स्वर्ण सिंह हटा और पटेरा, आरएल प्रजापति महिदपुर और तराना, केएन तिवारी परसवाड़ा और बिरसा, पीएस फलणीकर वारासिवनी और लालबर्रा, पीके माथुर कुरवाई और सिरोंज, अरुणा मोहन राव गंजबासौदा, विजय कुमार जतारा और पलेरा, आरएस मीना बिछिया और मवई, रवि कुमार गुप्ता सेंवढ़ा व भांडेर, सुधीर कुमार शाही बिजावर और बक्सवाहा, सुरेंद्र कुमार पांडे अमरवाड़ा और चैरई, प्रदीप रुनवाल शुजालपुर और कालापीपल, मिलिंद कानस्कर कहानापस (धंसौर) और धनौरा, जीपी सिंह सोंडवा और उदयगढ़, राजेश चावला भीकनगांव और झिरन्या, सुशोभन बनर्जी सबलगढ़ और कैलारस, जीआर मीणा मिहोना (रौन) और गोहद, अनुराधा शंकर बेगमगंज, एपी सिंह करैरा और नरवर, सुषमा सिंह पानसेमल, शैलेंद्र श्रीवास्तव जौरा और पहाड़गंज, विजय यादव मुरैना, राजेंद्र कुमार मिश्रा सिवनी मालवा, अजय कुमार शर्मा बंडा और शाहगढ़, कैलाश मकवाणा मालथैन, अशोक अवस्थी जवा और सिरमौर, विजय कटारिया पुनासा और हरसूद तथा एसएम अफजल पंधाना, खालवा और बड़ली (किल्लौद) विकासखंडों का दौरा करेंगे।
सूखे की स्थिति : आईएएस-आईपीएस अफसरों को ब्लॉक आवंटित
आपके विचार
पाठको की राय