मुम्बई : केंद्र एवं राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी भाजपा पर निशाना साधना जारी रखते हुए शिवसेना ने आज कहा कि भाजपा को सत्ता के रूप में ‘मोदी आक्सीजन’ प्राप्त है और यह तब तक तक बनी रहेगी, जब तक लोगों में उनकी लोकप्रियता बनी रहेगी।
उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भाजपा को सख्त संदेश देते हुए कहा कि उसकी दशहरा रैली यह संकेत देती है कि भविष्य शिवसेना का है और अगर जरूरत पड़ी तो वह अकेले आगामी लड़ाइयां (चुनाव) लड़ने को तैयार है ।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘भाजपा को सत्ता के रूप में मोदी ऑक्सीजन मिली हुई है। यह आक्सीजन तब तक बनी रहेगी जब तक उनकी लोकप्रियता बनी रहती है। शिवसेना अपने विचारों, संघर्षों और देशभक्ति पर कायम है। पार्टी ने हिन्दुत्व, देशभक्ति, महाराष्ट्र की अस्मिता और आम लोगों के जीवन से जुड़े मुद्दों पर अपना रूख कभी नहीं बदला। हमारा मत किसी भी कीमत पर नहीं बदलेगा।’
भाजपा को ‘मोदी ऑक्सीजन’ उनकी लोकप्रियता तक ही रहेगी : शिवसेना
आपके विचार
पाठको की राय